दो महीने पहले सरकार की ओर से बचत उत्सव के तहत जीएसटी की दरों को घटाया गया था। इसके तहत डाकघर की पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस(पीएलआई) और ग्रामीण पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस (आरपीएलआई) की प्रीमियम को जीएसटी के दायरे से बाहर किया गया। ऐसे में प्रदेश के करीब दो लाख खाताधारकों को इसका लाभ मिल रहा है। प्रदेशभर के डाकघरों में पीएलआई में 59 हजार और आरपीएलआई में 1.48 लाख खाता धारक हैं। पहले पाॅलिसी का प्रीमियम जमा कराते हुए खाताधारकों को 4.5 प्रतिशत प्रीमियम टैक्स और पॉलिसी के नवीनीकरण पर 2.25 प्रतिशत जीएसटी भी चुकाना पड़ता था। यह टैक्स सितंबर से पूरी तरह हटा दिया गया है। इससे पाॅलिसीधारकों को सीधा वित्तीय लाभ मिल रहा है।
दो महीने पहले सरकार ने दरों को था घटाया डाकघर के दो लाख खाताधारक जीएसटी के दायरे से बाहर
RELATED ARTICLES







