ऋषिकेश। शादी-विवाह के सीजन में तीर्थनगरी के बाजारों में रौनक बढ़ गई है। पर्वतीय और ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग खरीदारी करने आ रहे हैं। महिलाएं पारंपरिक से लेकर आधुनिक डिजाइनों वाली साड़ियों की व्यापक खरीदारी कर रही हैं। बाजारों में इस बार आकर्षक वेरायटी और नए फैशन ट्रेंड वाली साड़ियां ग्राहकों को खूब लुभा रही हैं। थोक कपड़ा व्यापारी बलराम अरोड़ा ने बताया कि शादी का सीजन शुरू होते ही महिलाएं परिवार और रिश्तेदारों के लिए खरीदारी करने पहुंच रही हैं। कपड़ा व्यापारी सूरज प्रकाश के अनुसार शादी-विवाह के अवसर पर गढ़वाल क्षेत्र की पारंपरिक पसंद डोला सिल्क, बनारसी जरी वर्क, कांजीवरम, क्रेप सिल्क और मैसूर सिल्क जैसी साड़ियों की मांग बढ़ी है। वहीं, युवतियां अपने लिए प्लेन सिल्क साड़ी, नए डिजाइनर्स सिल्क कलेक्शन, लहंगा-चोली और डायमंड जर्क वर्क जैसी आधुनिक डिजाइन वाली साड़ियों की ओर अधिक आकर्षित हो रही हैं। उन्होंने बताया कि पहले कलकत्ता हैंडवर्क, बंधेज और कोशा सिल्क जैसी विशेष वेरायटी की साड़ियां खूब बिकती थीं लेकिन इस बार ये कलेक्शन लगभग बाजार से गायब हो चुके हैं। सूरज प्रकाश ने यह भी बताया कि दो वर्ष पहले तक शादी सीजन में लगभग 90 फीसदी तक दुकानदारी हो जाती थी, लेकिन इस वर्ष बिक्री में करीब 20 फीसदी की गिरावट दर्ज की जा रही है। उन्होंने इसका प्रमुख कारण शहर में तेजी से बढ़ते ऑनलाइन शोरूम और ई-कॉमर्स खरीदारी को बताया।
पारंपरिक साड़ियां की बढ़ी मांग शादी सीजन में बाजारों में बढ़ी रौनक
RELATED ARTICLES







