भीमताल। जमरानी बांध परियोजना में आसपास के क्षेत्र के स्थानीय युवाओं को नौकरी देने के लिए जनप्रतिनिधियों ने एफकॉन कंपनी के अधिकारियों के साथ बैठक की। अमृतपुर की ग्राम प्रधान प्रेमा शर्मा ने कहा कि जमरानी बांध परियोजना एक महत्वपूर्ण योजना है। परियोजना के तहत स्थानीय युवाओं को रोजगार की मांग की जा रही है। उन्होंने एफकॉन कंपनी के अधिकारियों को परियोजना में क्षेत्र के युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार देने की मांग की है। इस दौरान कंपनी के एचआर प्रमोद कुमार, बीडीसी अंजू पांडे, भाजपा नेता डीके शर्मा आदि मौजूद रहे।
जमरानी बांध परियोजना में स्थानीय लोगों को मिले रोजगार
RELATED ARTICLES







