नैनीताल। जमीयत उलेमा ए हिंद मौलाना महमूद असद मदनी के आयोजन में सोमवार को मल्लीताल रजा क्लब में नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। इसमें लोगों के आंखों की जांच करने के साथ ही उन्हें नि:शुल्क दवा दी गईं। 30 लोगों का मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयन किया गया। अंजुमन इस्लामिया के सहयोग और प्रभु नेत्रालय रुद्रपुर की मदद से आयोजित शिविर सुबह दस बजे से शुरू हुआ जो दोपहर दो बजे तक चला। प्रभु नेत्रालय से आए चिकित्सक उत्कर्ष वाजपेयी व टीम ने शिविर में पंजीकृत 350 से अधिक लोगों का पंजीकरण कर आंखों की जांच की। लगभग 50 से अधिक लोगों को आंखों के चश्मे दिए गए। जमीयत उलेमा ए हिंद के जिलाध्यक्ष मौलाना अब्दुल बासित ने बताया कि शिविर में 500 लोगों को कार्ड भी बांटे गए। इस कार्ड के माध्यम से चंदन डायग्नोस सेंटर में 3500 रुपये तक की जांच निशुल्क करने की सुविधा है। इस दौरान नैनीताल अंजुमन इस्लामिया के सदर अध्यक्ष मो. शोएब शम्शी, महामंत्री जमाल सिद्दीकी समेत मौलाना मोहम्मद वसीम, मो. उस्मान, मो.मकसूद, मुफ्ती अब्दुल खालिक, हाजी शाकिर आदि जुटे रहे।
नि:शुल्क नेत्र शिविर में 350 मरीजों की जांच
RELATED ARTICLES







