हल्द्वानी। शादियों के सीजन के कारण वाहनों के बढ़ते दबाव के बाद सोमवार को भयंकर ट्रैफिक जाम की रही-सही कसर रामपुर रोड पर ट्रक चालक ने वाहन मोड़कर पूरी कर दी। ट्रक फंसने से हालात बेकाबू हो गए और रामपुर रोड समेत शहर के सभी आंतरिक मार्गों को जाम ने जकड़ लिया। दोपहर एक से शाम साढ़े तीन बजे तक एक किलोमीटर का सफर तय करने में 45 मिनट तक लग गए। यातायात पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद रामपुर रोड पर शाम चार बजे यातायात सामान्य किया।रामपुर रोड पर सोमवार दोपहर करीब पौने एक बजे वन अनुसंधान कार्यालय के पास एक 12 टायरा ट्रक मुख्य मार्ग पर पहुंच गया। पांच मिनट तक वाहन मोड़ने के कारण हाईवे पर वाहनों की कतार लग गई।
इस बीच लोगों ने आईटीआई रोड और कैंसर इंस्टीट्यूट सड़क की ओर वाहन मोड़े जिससे वहां भी स्थितियां बिगड़ गईं। ट्रक चालक किसी तरह वाहन मोड़कर वापस टीपीनगर की तरफ चला गया लेकिन वाहनों की लाइन लंबी हो गई। दोपहर ढाई बजे के करीब एसटीएच के सामने अचानक से सड़क पर ही कुछ वाहन सवारी बैठाने लगे। इससे दोनों लेन जाम हो गईं। इसी बीच मेडिकल कॉलेज की तरफ से नीचे आकर मरीज व तीमारदारों के वाहन एसटीएच परिसर में मुड़े तो जाम और बढ़ गया। जाम के कारण आईटीआई मार्ग पर धानमिल और कालाढूंगी मार्ग तक रहा। दोपहर करीब तीन बजे टीआई महेश चंद्रा टीम के साथ रामपुर रोड पर वाहनों को निकालने में जुट गए। किसी तरह साढ़े तीन बजे जाम से निजात मिल सकी।







