हल्द्वानी। मिनी स्टेडियम के फुटबाल मैदान में फिर हरियाली लौटने वाली है। एक माह के अधिक समय से मोटर और पाइपलाइन के खराब होने से मैदान को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा था। अब जिला क्रीड़ा अधिकारी निर्मला पंत ने व्यवस्थाओं को दुरुस्त करवाया है। पर्याप्त पानी नहीं मिलने के कारण फुटबाल मैदान की घास सूख गई। विभाग ने सिंचाई के लिए मोटर सही कराई लेकिन प्रेशर अधिक होने के कारण पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई और मैदान को पर्याप्त पानी नहीं मिल पाया। इस कारण राज्य स्तरीय फुटबाल मुकाबलों में उड़ती धूल ने खिलाड़ियों को परेशान किया।इसके बाद खेल विभाग ने क्षतिग्रस्त पाइपलाइन को ठीक कर दिया। अब मैदान को नियमित रूप से पानी मिलने लगा है। मैदान के भीतर 28 फव्वारे हैं। जिनको चलाने के लिए 10 मिनट का समय निर्धारित किया गया है। एक बार में चार फव्वारें मैदान को पानी देंगे।







