नगर के दवा कारोबारी रोहिताश पाल उर्फ रोमी हत्याकांड में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की मानें तो भूमि विवाद के चलते इस हत्या की साजिश रची गई थी। वहीं वारदात को अंजाम देने वाले शूटर की तलाश में नौ टीमें अलग-अलग स्थानों पर दबिश दे रही हैं।थाना मुगलसराय में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, 18 नवंबर की रात लगभग साढ़े दस बजे रोमी पाल अपनी दुकान पॉपुलर मेडिकल स्टोर धर्मशाला रोड बंद कर घर जाने की तैयारी कर रहे थे। तभी एक अज्ञात व्यक्ति ने पीछे से उनके सिर में गोली मार दी। गंभीर हालत में उन्हें बीएचयू ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। घटना के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस को मिली सफलता
पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांग्हे ने इसका खुलासा मंगलवार को पुलिस लाइन में की। बताया कि पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर करीब तीन सौ से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसके आधार पर मंगलवार को ओमप्रकाश जायसवाल निवासी मुगलसराय, मनोज जायसवाल निवासी मुगलसराय तथा भानू जायसवाल निवासी नदेसर वाराणसी को गिरफ्तार कर लिया गया।पूछताछ में पता चला कि रोमी पाल के दादा के नाम की पैतृक संपत्ति को फर्जी तरीके से मृतक के परिवार की दूसरी शाखा ने भानू जायसवाल को बेच दिया था। इस जमीन पर कब्जा करने का प्रयास जब सफल नहीं हुआ तो रोमी ने बैनामा रद्द कराने के लिए अदालत में मुकदमा दायर किया था। इसी रंजिश में भानू ने स्थानीय लोगों ओमप्रकाश और मनोज के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई।पुलिस का कहना है कि घटना में शामिल अन्य लोगों की भी पहचान की जा रही है। शूटर की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी। गिरफ्तार तीनों आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी विभिन्न थाना क्षेत्रों में आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी कर तीनों को जेल भेज दिया।







