रुद्रपुर। युवाओं को अच्छी नौकरी का लालच देकर थाईलैंड भेजने और वहां पर बंधक बनाकर साइबर ठगी कराने वाले एजेंट को स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने गिरफ्तार कर लिया है। कुंडा थाने में अभियुक्त की आमद कराने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया है।एसटीएफ के एसएसपी नवनीत सिंह ने बताया कि यूएस नगर के सात युवाओं को एजेंटों ने थाईलैंड, म्यांमार, बैंकाक में नौकरी का लालच देकर भेजा लेकिन उन्हें बंधक बनाकर साइबर ठगी कराई जा रही थी। रेस्क्यू कर भारत लाए गए नागरिकों ने बताया कि उन्हें अच्छी नौकरी व वेतन का लालच देकर मोटी धनराशि लेकर विदेश भेजा गया। इसके बाद जबरन साइबर ठगी अपराध कराया जा रहा था।
जांच में काशीपुर और जसपुर निवासी एजेंट सुनील कुमार, अशोक, पिंकी, नीरव चौधरी, प्रदीप व महाराष्ट्र निवासी धनंजय का नाम सामने आया। 22 नवंबर को साइबर थाने में प्राथमिकी कर मामले की विवेचना इंस्पेक्टर अरुण कुमार को सौंप दी थी। टीम ने एजेंटों के बैंक खातों, मोबाइल नंबरों व व्हाट्सएप की जानकारी संबंधित बैंकों, सर्विस प्रदाता कंपनियों व मेटा आदि कंपनियों से पत्राचार कर डेटा प्राप्त किया। मंगलवार को टीम ने प्रदीप कुमार की मोबाइल लोकेशन व डिजिटल साक्ष्य के आधार पर उसे उसके घर वार्ड नंबर एक शिवनगर कॉलोनी निकट बालाजी मंदिर काशीपुर से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास एक मोबाइल व एक सिम बरामद हुआ है।







