Wednesday, November 26, 2025
advertisement
Homeउत्तर प्रदेशसीएमओ ऑफिस के बाबू पर गिरी गाज इगलास विधायक ने की थी...

सीएमओ ऑफिस के बाबू पर गिरी गाज इगलास विधायक ने की थी शिकायत डीएम की संस्तुति पर शासन ने किया निलंबित

इगलास के विधायक राजकुमार सहयोगी द्वारा स्वास्थ्य विभाग में भ्रष्टाचार और अनियमितता के आरोप की शिकायत पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के वरिष्ठ सहायक (बाबू) रणधीर चौधरी पर कार्रवाई की डीएम ने शासन से संस्तुति की थी। शासन ने बाबू रणधीर चौधरी को निलंबित कर दिया है।स्वास्थ्य विभाग में भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए इगलास के विधायक राजकुमार सहयोगी ने 22 मई 2025 को शासन में पत्र लिखकर 29 बिंदुओं पर शिकायत की थी। इसमें मुख्य रूप से कहा था कि स्वास्थ्य विभाग में तैनात कुछ डॉक्टरों ने अपनी पत्नियों के नाम से फर्जी अस्पतालों का रजिस्ट्रेशन काराया। इस रजिस्ट्रेशन से अवैध हॉस्पिटल संचालित कराए। जबकि प्रतिष्ठित अस्पतालों के चिकित्सक मानक पूरा होने के बाद भी अवैध वसूली का शिकार हो रहे हैं। शिकायत में अवैध हॉस्पिटल वाली जगहों का भी उल्लेख किया गया था।

एडीएम स्तर से हुई जांच के बाद सीएमओ ने एसीएमओ डॉ. दिनेश खत्री पर शिथिलता के आरोप लगाते हुए 7 जुलाई 2025 को हॉस्पिटल पंजीयन के पटल से हटा दिया था। डॉ. खत्री ने इसके बाद 10 जुलाई को मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव और अपर मुख्य सचिव को पत्र भेजकर अपना पक्ष रखा, जिसमें कहा कि उनपर एक तरफा कार्यवाही की गई है। इसी पत्र को शासन ने आईजीआरएस पर की गई शिकायत मानते हुए संज्ञान लिया था और जिला प्रशासन को जांच के लिए आदेश दिए थे। जिसके बाद एडीएम वित्त ने सिटी मजिस्ट्रेट को जांच 8 सितंबर 2025 को सौंपी। जांच रिपोर्ट पर कार्यालय सहायक के खिलाफ कार्रवाई के लिए डीएम ने शासन को संस्तुति कर दी थी। आज यूपी के निदेशक प्रशासन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं अलका वर्मा ने पत्र जारी करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के वरिष्ठ सहायक (बाबू) रणधीर चौधरी को निलंबित कर दिया है।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments