बाजपुर। आए दिन बंद हो रही चीनी मिल से परेशान किसानों ने जमकर हंगामा किया। गुस्साए किसानों ने मिल महाप्रबंधक एवं एसडीएम डॉ. अमृता शर्मा का घेराव भी किया। मिल सुचारु रूप से संचालित नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई। इस दौरान किसानों ने मिल के चीफ इंजीनियर अभिषेक कुमार को हटाने की मांग भी की। करीब 12 घंटे बाद मिल का संचालन शुरू हो सका। बृहस्पतिवार देर रात करीब 12:30 बजे तकनीकी खराबी आने के कारण मिल बंद हो गई। इससे मिल यार्ड में गन्ने से भरे वाहनों की कतार लग गई। मिल परिसर में करीब 32 क्विंटल गन्ना जाम बताया गया। मिल प्रशासन ने क्षेत्र के गन्ना उत्पादकों के गन्ना आपूर्ति करने पर फिलहाल रोक लगा दी है। शुक्रवार को चीनी मिल बंद होने से परेशान किसान एकत्र होकर चीनी मिल कार्यालय पहुंचे और गन्ना यार्ड परिसर में हंगामा किया।इस दौरान पहुंचीं मिल महाप्रबंधक एवं एसडीएम डॉ. अमृता शर्मा का गुस्साए किसानों ने घेराव किया।
मिल महाप्रबंधक ने मिल बंद होने पर खेद व्यक्त कर किसानों को शांत कराया। उन्होंने किसानों को बताया कि मिल में बार-बार आ रही खराबी के लिए सेवानिवृत्त चीफ इंजीनियर विनीत जोशी को बुलाया गया है। उनसे मिल के संबंध में राय ली जाएगी। मिल महाप्रबंधक ने किसानों के सामने मिल के चीफ इंजीनियर अभिषेक कुमार को सख्त हिदायत भी दी।किसानों ने मिल चीफ इंजीनियर अभिषेक कुमार को तत्काल हटाने की मांग की। किसानों का दोटूक कहना था कि वर्तमान चीफ इंजीनियर से मिल नहीं चलेगी। मिल के आए दिन बंद होने से किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मिल महाप्रबंधक ने किसानों को जल्द ही मिल चालू कराने और चीफ इंजीनियर के संबंध में नियमानुसार कार्रवाई करने का किसानों को भरोसा दिया।शुक्रवार दोपहर करीब 12:30 बजे 12 घंटे बाद मिल दोबारा चालू हो सकी। वहां किसान सेवक अजीत प्रताप सिंह रंधावा, कुलवीर सिंह, सरताज सिंह औलख, जसीबर सिंह भुल्लर, सुनील कुमार, विनोद कुमार, मोहम्मद यूसुफ आदि किसान मौजूद रहे।
कोट
मिल बंद होने के दौरान गन्ना लेकर पहुंचे किसान वाहनों के साथ खुले आसमान में रहने के लिए मजबूर होते हैं। ऐसे हालात बनने पर उनके लंगर की व्यवस्था मिल प्रशासन को करनी चाहिए। – विजेंद्र डोगरा, प्रदेश सचिव, भाकियू
कोट
किसानों की नाराजगी जायज है। चीनी मिल को लगातार संचालित करने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। कोशिश की जा रही है कि किसानों को किसी तरह की कोई दिक्कत न हो। – डॉ. अमृता शर्मा, मिल महाप्रबंधक एवं एसडीएम बाजपुर







