पुरोला। काम के अनुपात में वेतन, राज्य कर्मचारी का दर्जा, मानदेय वृद्धि और सेवा सुरक्षा सहित चार सूत्री मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का धरना 16वें दिन भी जारी है। उन्होंने जल्द ही मांगों का निस्तारण नहीं होने पर आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया है।तहसील परिसर में धरने पर बैठी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कहा कि 16 दिन बीतने के बाद भी सरकार की ओर से कोई आश्वासन तक नहीं मिला है जो उनकी उपेक्षा का स्पष्ट संकेत है। वर्षों से सम्मानजनक वेतन और सेवा सुरक्षा की मांग कर रहे हैं लेकिन सरकार लगातार अनदेखी कर रही है। पुरोला शाखा की अध्यक्ष सीमा सोनी ने कहा कि 16 दिन का आंदोलन सरकार की उपेक्षा का प्रमाण है। सरकार ने काम नहीं तो वेतन नहीं का आदेश तो जारी कर दिया लेकिन हमारी शिकायतों और मांगों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं समझी। इस मौके पर कविता, पुष्पा देवी, विनीता, सरोज, पुलमा, अंजना, ममता, चत्री, ममता, रेखा, राजो, सुरतमा, शैलजा आदि मौजूद रहे।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का धरना 16वें दिन भी जारी
RELATED ARTICLES







