नैनीताल। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत शहर में दो अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोले जाएंगे। इससे मामूली बीमारी पर मरीजों को जिला अस्पताल व हायर सेंटर नहीं जाना पड़ेगा। इन केंद्रों में एक चिकित्सक, एक फार्मासिस्ट, दो नर्सिंग अधिकारी, पांच एएनएम, एक लैब टेक्नीशियन और एक वार्ड आया नियुक्त की जाएगी। सीएमओ डाॅ. एचसी पंत ने बताया कि बीते वर्ष राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत शहर में दो अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने की स्वीकृति मिली है। इसके लिए सूखाताल व तल्लीताल में केंद्र स्थापित करने की प्रक्रिया की जा रही है। इन केंद्रों में मातृत्व स्वास्थ्य जैसे प्रसव पूर्व व बाद की जांच, बाल स्वास्थ्य संबंधित प्राथमिक उपचार, जांच, टीकाकरण, परिवार कल्याण, संचारी व गैर संचारी रोग संबंधित जांचें की जाएगी। उन्होंने बताया कि केंद्र खोलने के लिए सूखाताल और तल्लीताल क्षेत्र में जगह खोजी जा रही है। सीएमओ ने बताया कि जगह मिलते ही केंद्र खोल दिए जाएंगे। इससे लोगों को लाभ मिलने के साथ जिला अस्पताल पर भार कम होगा।
शहर में खुलेंगे दो अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
RELATED ARTICLES







