हल्द्वानी। निजी चिकित्सालयों में चार बार पथरी का ऑपरेशन करा चुके गैस गोदाम रोड निवासी व्यक्ति को सुशीला तिवारी अस्पताल के डॉक्टरों ने नई जिंदगी दी है। गोल्ड कार्ड योजना तहत मरीज को इलाज मिलने के साथ ही परिजनों को आर्थिक सहायता मिली। लंबे समय से पथरी का दर्द झेल रहे महेश बोरा को डॉक्टरों राहत दिलाई है। मरीज महेश ने बताया कि पथरी की परेशानी होने पर निजी अस्पताल में सर्जरी हुई। दर्द बढ़ने पर उसने दूसरे निजी अस्पताल में ऑपरेशन कराया। राहत नहीं मिलने पर दिल्ली के एक निजी अस्पताल में जाकर भी आराम नहीं मिला। लाखों रुपये खर्च करने के बाद भी ऑपरेशन सफल नहीं हो पाया। आखिर में डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचने पर सर्जरी विभाग के डॉ. प्रतीक शाक्य के नेतृत्व में सफल ऑपरेशन किया गया। डॉ. प्रतीक ने बताया कि कुछ समय पहले अस्पताल की ओपीडी में मामला आया था। करीब डेढ़ महीने भर्ती कर इलाज किया गया था। ऑपरेशन के बाद मरीज अब पूरी तरह से स्वस्थ होकर घर चला गया है। ऑपरेशन में प्रो. राजीव कुमार सिंह, डॉ. आकांक्षा गुप्ता की टीम मौजूद रही।
एसटीएच के सर्जन ने दी मरीज को नई जिंदगी
RELATED ARTICLES







