Saturday, December 20, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्डतेज़ रफ्तार ट्रक ने छह गाड़ियों को रौंदा चालक को आई नींद...

तेज़ रफ्तार ट्रक ने छह गाड़ियों को रौंदा चालक को आई नींद की झपकी मोहब्बेवाला में फिर भीषण हादसा

मोहब्बेवाला इलाके में शुक्रवार सुबह करीब 8:30 बजे एक खौफनाक सड़क हादसा हुआ, जब मोहंड की तरफ से आए एक तेज रफ्तार ट्रक ने छह गाड़ियों को टक्कर मार दी। और खुद रोड किनारे नाले में एक टायर से जा धंसा। गनीमत रही कि हादसे में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ। इस दौरान यहां कई दुकानें भी क्षतिग्रस्त हो गई।सीमेंट से भरा ट्रक एक्सप्रेस वे से होते हुए तेज रफ्तार में देहरादून में प्रवेश कर रहा था, तभी अनियंत्रित होकर तीन-चार कार और विक्रम टेम्पो समेत कुल छह वाहनों को टक्कर मार दी, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। ट्रक के नाले में एक तरफ गिरने के कारण डीजल बहना शुरू हो गया था, जिससे बड़ी आग लगने की आशंका थी। मौके पर पहुंचे पुलिस और यातायात कर्मियों व अधिकारियों ने घेराबंदी करके ट्रैफिक और भीड़ को दूर करवाया, फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर बुलाई गई, तब जाकर खतरा टला। करीब ढाई घंटे में रोड को यातायात के लिए क्लियर कर दिया गया।

नींद का झोंका और तेज रफ़्तार बनी हादसे की मुख्य वजह
घटना की सूचना मिलते ही सीओ सदर अंकित कंडारी और आसपास के थानों के अधिकारी व यातायात पुलिस अधिकारी भी पहुंच गए। ट्रक चालक ने पुलिस को बताया कि उसे नींद की झपकी आई, तभी उसने सामने से एक ट्रक को बैक होते देखा, जिसके चलते वह ट्रक पर से अपना नियंत्रण खो बैठा। नियंत्रण खोने के बाद ट्रक का एक पहिया सड़क किनारे नाले में चला गया और एक तरफ झुक गया, जिससे नाले की दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गई। दमकल टीम ने संभावित आग लगने की घटना को रोकने के लिए तत्काल बचाव कार्य किया। एसपी ट्रैफिक लोकजीत सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही तत्काल यातायात अधिकारियों को मौके पर भेजा और सड़कों को तुरंत क्लियर कराया गया।

मोहब्बेवाला: एक्सप्रेसवे एंट्री पॉइंट पर हादसों का हॉटस्पॉट
यह क्षेत्र लगातार हो रहे सड़क हादसों के कारण अब एक खतरनाक हॉटस्पॉट बन चुका है। यह जगह खास तौर पर उन वाहनों के लिए जोखिम भरी है, जो एक्सप्रेसवे होते हुए तेज रफ्तार में देहरादून में प्रवेश करते हैं। स्थानीय लोगों और यातायात पुलिस के अनुसार, तेज गति से आने वाले वाहनों का संतुलन देहरादून शहर में एंट्री करते ही बिगड़ जाता है, जिसका खामियाजा अक्सर छोटे वाहनों और स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ता है। पिछले डेढ़ साल में इस इलाके में आधा दर्जन से भी बड़े हादसे पेश आ चुके हैं, जिनमें कई लोगों की जान गई है और दर्जनों लोग घायल हुए हैं। इस तरह की दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए लंबे समय से यहां सख्त गति सीमा लागू करने और सुरक्षा उपायों को बढ़ाने की मांग की जा रही है।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments