Sunday, December 21, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्डरकसिया नाले समेत इन जगहों पर भी 636 परिवार चिह्नित नदी के...

रकसिया नाले समेत इन जगहों पर भी 636 परिवार चिह्नित नदी के किनारे अतिक्रमण पर होगा एक्शन

कुमाऊं में नदियों से सटाकर अतिक्रमण कर बसे लोगों का चिह्नित किया जा रहा है। नैनीताल के हल्द्वानी क्षेत्र में ही देवखड़ी, रकसिया व कल्सिया नाले में 636 परिवार अतिक्रमण की जद में हैं। अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ, चंपावत और ऊधमसिंह नगर में भी ऐसे इलाके हैं जहां नदी-नालों के किनारे लोगों ने जमीनों पर कब्जा कर निर्माण कर दिया है। प्रशासन की ओर से खतरे की जद में रह रहे परिवारों को खुद ही ऐसे स्थानों को छोड़ने की अपील की गई है।

एसडीएम हल्द्वानी राहुल शाह ने बताया कि देवखड़ी नाले पर लगभग 140 अतिक्रमण चिह्नित किए हैं। इसमें से 137 को नोटिस जारी कर दिए हैं। रकसिया नाले के किनारे 384 परिवारों को चिह्नित कर नोटिस जारी किए हैं। एसडीएम नवाजिश खलिक ने बताया कि कलसिया नाले पर 112 परिवार चिह्नित कर नोटिस जारी किए हैं। 6 कुमाऊं भर में नदियों या वाटर बॉडी के पास अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। लोगों से स्वयं ही ऐसे स्थानों से हटने की अपील की गई है। अगर लोग खुद नहीं जाते तो सभी जिलों के अधिकारियों को अतिक्रमण चिह्नित कर हटाने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। – दीपक रावत, कुमाऊं आयुक्त

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments