हल्द्वानी शहर के गौला रोखड़ में बने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का बेकार पानी इस्तेमाल में लाया जाएगा। नगर निगम ट्रंचिंग ग्राउंड में वेस्ट टू चारकोल प्लांट के लिए पानी की आपूर्ति करेगा। इसके लिए जल निगम ने 1.10 करोड़ का प्रस्ताव तैयार किया है। नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन (एनटीपीसी) को ट्रंचिंग ग्राउंड में कूड़े से कोयला बनाने वाला प्लांट लगाना है। इसका पूर्व में अनुबंध हो चुका है। इसके मद्देनजर नगर निगम कूड़े के ढेर को हटाकर करीब 10 एकड़ भूमि खाली करवा रहा है। साथ ही एसटीपी से निकलने वाले पानी को ट्रंचिंग ग्राउंड तक पहुंचाने की योजना पर भी काम किया जा रहा है। करीब एक किलोमीटर लाइन बिछाने के बाद प्लांट को रोजाना पांच लाख लीटर की आपूर्ति की जाएगी।
कूड़े के ढेर से मिलेगी निजात
गौलापार बाइपास स्थित ट्रंचिंग ग्राउंड में हल्द्वानी के अलावा नैनीताल, लालकुआं, भीमताल, भवाली पालिका से भी रोजाना कचरा पहुंचता है। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों का कूड़ा भी यही डंप किया जाता है। इसकी वजह से ट्रंचिंग ग्राउंड में कूड़े का ढेर लगा रहता है। एनटीपीसी का प्लांट लगने के बाद कूड़े के ढेर से भी निजात मिलेगी। एसटीपी से निकलने वाले पानी का उपयोग करने के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया है। ट्रंचिंग ग्राउंड में होने वाले निर्माण कार्यां के साथ ही एनटीपीसी को सहूलियत होगी। – परितोष वर्मा, नगर आयुक्त
नगर निगम की योजना संबंधी प्रस्ताव तैयार किया गया है। लाइन बिछाने के साथ ही पंप हाउस और टैंक भी बनाया जाना है। धनराशि स्वीकृत होने पर काम शुरू किया जाएगा। – एके कटारिया, अधिशासी अभियंता जल निगम







