नैनीताल के चाइना बाबा क्षेत्र स्थित शिशु मंदिर विद्यालय में आग लग गई। तीन दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। अग्निशमन विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इसमें किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। फंसे हुए दो लोगों को समय रहते बचा लिया गया। एसपी नैनीताल डॉ. जगदीश चंद्र ने बताया कि शाम करीब 7:15 बजे कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि चाइना बाबा स्थित सरस्वती शिशु मंदिर की दूसरी मंजिल पर आग लग गई है। फायर स्टेशन से तुरंत दमकल की टीमें भेजी गईं और बाद में जिलाधिकारी ने पास के फायर स्टेशनों से गाड़ियां भेजीं। स्थानीय लोगों और दमकल की टीमों ने आग पर काबू पा लिया। चंद्र ने बताया कि ऑपरेशन करीब एक घंटे तक चला। अब आग पूरी तरह से काबू में है। इस ऑपरेशन के दौरान अंदर मौजूद सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य और उनके बेटे को बचा लिया गया। रात में आगे कोई और घटना न हो, इसके लिए वहां एक दमकल गाड़ी तैनात कर दी गई है और वहां जो ट्रैफिक था उसे भी कुछ देर रोककर सामान्य घोषित कर दिया गया है।
कड़ी मशक्कत के बाद काबू कोई हताहत नहीं शिशु मंदिर विद्यालय में लगी आग
RELATED ARTICLES







