रायवाला पुलिस ने घरों में सामान की डिलीवरी की आड़ में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले दो डिलीवरी बॉय सहित तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से स्मैक और चरस बरामद की गई है। पुलिस ने इस मामले में ग्राम चिलकाना सुल्तानपुर, थाना चिलकाना, जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश, हाल पता आजाद काॅलोनी, थाना पटेलनगर, जनपद देहरादून निवासी फैजल व वसीम तथा ग्राम दबलेंड थाना नरवाडा जिला जींद हरियाणा निवासी अजय के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है।प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र खोलिया ने बताया कि सोमवार देर रात चेकिंग के दौरान रायवाला से हरिद्वार की ओर जा रहे दो अलग-अलग स्थानों पर वाहनों की तलाशी ली गई।
पुलिस टीम ने अलग-अलग स्थान से तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।दो युवक एक निजी कंपनी में डिलीवरी बॉय का काम कर रहे थे, जो लोगों के घरों में घरेलू सामान डिलीवरी की आड़ में नशा तस्करी भी किया करते थे। तीनों आरोपियों के पास से पुलिस ने करीब नौ लाख रुपये की स्मैक और चरस बरामद की है।तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया गया है। फैजल के कब्जे से 13.30 ग्राम और वसीम के कब्जे से 18.64 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। तीसरे आरोपी अजय के कब्जे से पुलिस ने 158 ग्राम चरस बरामद की है।
डिलीवरी बाॅय व वेटर का काम करते हैं आरोपी
पूछताछ के दौरान फैजल और वसीम ने पुलिस को बताया कि वह एक निजी कंपनी में डिलीवरी बॉय का काम करते हैं। उन्होंने यह स्मैक सुल्तानपुर चिलकाना में रहने वाले इलियास नाम के एक व्यक्ति से सस्ते दामों पर खरीदी थी। जिसे वह स्थानीय लोगों और कॉलेज के छात्रों को महंगे दामों पर बेचकर मोटा मुनाफा कमाते थे। तीसरे आरोपी अजय ने पुलिस को बताया कि वह हरिद्वार क्षेत्र में एक वेटर का काम करता है और उसने यह चरस कुरुक्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति से खरीदी थी। जिसे वह बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन के आसपास रहने वाले बाबाओं को महंगे दामों पर बेचा करता था। अजय के खिलाफ हरिद्वार नगर कोतवाली में चोरी के कई मामले दर्ज हैं।







