केलाखेड़ा। जमीन के विवाद में पुलिस ने एक पक्ष की तहरीर पर तीन आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव भव्वानगला डिप्टी फॉर्म निवासी राघवेंद्र सिंह ने एसएसपी को तहरीर दी। बताया कि उसके भाई ने गांव भव्वानगला और गांव मलकंडपुर स्थित भूमि का अपनी बहन सत्यवती के नाम दाननामा एक शर्त पर किया था। शर्त थी कि सत्यवती और उसके बच्चे दलबीर सिंह की देखरेख और सेवा करेंगे। लेकिन सत्यवती ने दलवीर सिंह की देखरेख नहीं की। इससे नाराज होकर दलबीर सिंह ने उक्त भूमि का दाननामा निरस्त कराने के लिए सिविल न्यायालय काशीपुर में वाद दायर कर रखा है।सत्यवती, उसके बेटे अजय गहलोत और अजय की पत्नी पिंकी कई बार जमीन पर कब्जा करने का प्रयास कर चुके हैं।
राघवेंद्र सिंह ने बताया कि बीती छह दिसंबर 2025 को तीनों लोग 15-16 बदमाशों को लेकर दलबीर सिंह के घर में घुसे और उसे पीट कर घायल कर दिया। आरोपियों ने दलबीर सिंह के लिए खाना बनाने वाली महिला को भी पीट दिया। घायल राधा को थाने की ओर से मेडिकल के लिए नहीं भेजा गया। आरोप लगाया कि मौके पर पहुंची पुलिस उसके भाई दलबीर सिंह को पकड़ कर ले गई और उसका चालान कर दिया। पुलिस ने दलबीर सिंह का मेडिकल तो करवाया लेकिन उनकी ओर से प्राथमिकी दर्ज नहीं की। सभी उसके भाई के घर पर कब्जा कर बैठे हैं जिन्हें पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही है। सीओ विभव सैनी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपी सत्यवती, अजय गहलोत, पिंकी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी पंजीकृत कर जांच एसआई पूनम रावत को सौंपी गई है।







