सितारगंज। रूस में नौकरी दिलाने का सपना दिखाकर एक व्यक्ति ने 3.5 लाख रुपये ठग लिए। इस मामले में पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। गांव सिसैया निवासी एजाज अहमद पुत्र रफीक अहमद ने बताया कि किच्छा निवासी एक व्यक्ति ने उसके पुत्र आवेश को 11 अक्तूबर 2025 को रूस भेजा था। वहां उसे काम दिलाने का वादा भी किया था। इसके एवज में उक्त व्यक्ति ने उससे पहले दो लाख रुपये लिए। जिसे आवेश ने आरोपी के भाई को कैश दिया। फिर रूस पहुंचकर आवेश ने उक्त व्यक्ति को डेढ़ लाख रुपये दिए।
करीब 15 दिन रूस में रहने के बाद उक्त व्यक्ति ने उसे नौकरी पर नहीं लगाया। आवेश के विरोध करने पर वह टाल-मटोल करने लगा। रूस में बिना काम के आवेश को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहां खाने-पीने के लिए भी काफी दिक्कतें हुईं। इसके बाद आवेश ने मजबूरी में घर से रुपये मंगाए और जैसे-तैसे अपने खर्चे से वापस घर लौट आया। यहां आने के बाद आवेश ने जब उक्त व्यक्ति से रुपये वापस मांगे तो आरोपी ने उसे धमकाया और रुपये वापस करने से साफ मना कर दिया। पीड़ित ने पुलिस से आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।







