यूपी के बहराइच में 13 अक्तूबर 2024 को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई रामगोपाल की हत्या के मामले में 11 दोषियों को बृहस्पतिवार दोपहर बाद कोर्ट में पेश किया गया है। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। कुछ ही देर में न्यायाधीश का फैसला आ सकता है। कोर्ट के बाहर दोषी मीडिया से उलझते नजर आए। एक दिन पहले यानी बुधवार को अदालत ने मुख्य आरोपी अब्दुल हमीद सहित अन्य सभी आरोपियों को दोषी करार दिया था। केस को लेकर कचहरी परिसर में सुबह से ही गहमागहमी बनी हुई है। बुधवार को आए फैसले में अदालत ने मुख्य आरोपी अब्दुल हमीद, उसके तीनों पुत्रों फहीम, सरफराज उर्फ रिंकू और तालिब उर्फ सबलू सहित 10 आरोपियों को दोषी ठहराया था। आज सभी को सजा के बिंदु पर अदालत में सुना जा रहा है। अभियोजन और बचाव पक्ष दोनों ही अपनी-अपनी दलीलें रख रहे हैं।
कचहरी में दिनभर तनाव और उत्सुकता
सजा का फैसला आने से पहले ही कचहरी परिसर में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है। स्थानीय लोग, मृतक पक्ष के परिजन और वकील लगातार कोर्ट की कार्रवाई पर नजर रखे हुए हैं। सभी की निगाहें अदालत द्वारा सुनाई जाने वाली सजा पर टिकी हैं।
कुछ ही देर में आएगा फैसला
अदालत में सुनवाई जारी है। अनुमान है कि थोड़ी देर में न्यायालय सभी दोषियों की सजा पर अपना अंतिम निर्णय सुना देगा। परिजन और स्थानीय लोग फैसले को लेकर प्रतीक्षा कर रहे हैं।







