परम विहार में संरक्षित पशु के अवशेष मिलने पर हुए हंगामे के बाद पुलिस ने अवशेष के नमूने जांच के लिए भेज दिए हैं। इसकी रिपोर्ट आने के बाद पुलिस कार्रवाई करेगी। वहीं, पुलिस ने मीट की दुकानों पर जांच के लिए अभियान चलाया। इस दौरान 12 दुकानों की जांच की गई जिसमें साफ-सफाई समेत अन्य अनियमितता मिलने पर पांच के चालान किए। बुधवार देर रात संरक्षित पशु के अवशेष मिलने पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया था। मीट की दुकान पर प्रदर्शन से लेकर सड़क पर भी लेटकर जाम भी लगाया था। देर रात तक चले हंगामे के बाद पुलिस ने मीट की दुकानों पर अभियान चलाने और कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था। इसके बाद कार्यकर्ता देर रात शांत हुए थे। बृहस्पतिवार को पुलिस ने अवशेष के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे। साथ ही शाम के समय पटेलनगर समेत कई हिस्सों में मीट की दुकानों पर अभियान चलाकर जांच की गई। इस दौरान मीट के कई कारोबारी लाइसेंस नहीं दिखा पाए तो वहीं अतिक्रमण, सफाई न होने समेत अन्य अनियमितताएं पाई गईं। सीओ अंकित कंडारी ने बताया कि अभियान चलाकर 12 दुकानों पर जांच की गई। अनियमितता पाए जाने पर पांच लोगों के चालान किए गए हैं। इसकी रिपोर्ट नगर निगम को भेजी जा रही है।
मीट की 12 दुकानों पर की जांच हंगामे के बाद जांच के लिए भेजे संरक्षित पशु के अवशेष के नमूने
RELATED ARTICLES







