हाईकोर्ट के आदेश पर ऊपरी तपोवन में लोनिवि नरेंद्रनगर सड़क का डामरीकरण करेगा। हाईकोर्ट के आदेश के बाद लोनिवि ने सड़क की नाप-जोख कर डीपीआर तैयार की है।ऊपरी तपोवन निवासी राज त्रेहन ने नैनीताल हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर टिहरी गढ़वाल के नरेंद्रनगर विकासखंड के ऊपरी तपोवन क्षेत्र में सड़क के डामरीकरण की मांग की थी। उनका कहना था कि इस क्षेत्र में कई होटल हैं। रिहायशी क्षेत्र से भी लोग आवागमन करते हैं।
इस क्षेत्र में 900 मीटर क्षेत्र में सड़क की स्थिति ठीक न होने पर लोगों के वाहन क्षतिग्रस्त हो जाते हैं। दोपहिया वाहन सवार अपने वाहन से नियंत्रण खो देते हैं।हाईकोर्ट के आदेश पर लोनिवि नरेंद्र नगर की टीम ने पांच दिसंबर को मौके पर पहुंचकर नाप-जोख की। लोनिवि की ओर से शिकायतकर्ता को एक माह के अंदर सड़क का डामरीकरण करने का आश्वासन दिया गया है।
कोट
हाईकोर्ट के आदेश पर ऊपर तपोवन में टीम सड़क की नाप-जोख करने मौके पर गई थी। सड़क की डीपीआर तैयार की जा रही है। जल्द ही सड़क का डामरीकरण किया जाएगा। – प्रवीण कर्णवाल, अधिशासी अभियंता लोनिवि नरेंद्रनगर







