बाजपुर के राजकीय प्राथमिक विद्यालय रम्पुरा शॉकर में बच्चों को बिना टाट पट्टी के जमीन पर बैठाकर प्रधानाध्यापक का विद्यालय में गैरहाजिर होना उन्हें महंगा पड़ गया। जिला शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। गैरहाजिर मिलने पर प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दो सहायक अध्यापकों से स्पष्टीकरण मांगा है। सोमवार दोपहर 12 बजे जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक हरेंद्र कुमार मिश्रा अचानक प्राथमिक विद्यालय रम्पुरा शॉकर पहुंच गए। विद्यालय के प्रधानाध्यापक बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए। वहीं विद्यालय में कार्यरत दो अन्य सहायक अध्यापकों ने दोपहर 12 बजे तक विद्यार्थियों की उपस्थिति दैनिक पंजिका में दर्ज नहीं की थी। विद्यार्थी बाहर धूल में बिना टाट पट्टी के जमीन पर बैठे थे और दोनों अध्यापक कोने में खड़े बातें करने में मशगूल थे।
डीईओ ने बच्चों से सवाल पूछे जिसका बच्चे जवाब नहीं दे पाए। बच्चों का शिक्षा स्तर काफी कम पाया गया। यह देखकर डीईओ आग बबूला हो गए। उन्होंने तत्काल प्रभाव से प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दोनों अध्यापकों से स्पष्टीकरण मांगा है। निलंबित प्रधानाध्यापक को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में संबद्ध किया गया है। लगातार हो रही कार्रवाई के बावजूद भी अध्यापक अपनी कार्यप्रणाली में सुधार नहीं ला पा रहे हैं ।संतोषजनक स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं होने की दशा में दोनों अध्यापकों के खिलाफ भी प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी। बच्चों की शिक्षा में लापरवाही तकई बर्दाश्त नहीं होगी। – हरेंद्र कुमार मिश्रा, जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक







