भीमताल(नैनीताल)। प्रदेश में होने वाला खेल महाकुंभ अब मुख्यमंत्री चैंपियनशिप ट्रॉफी के नाम से जाना जाएगा। खेलकूद प्रतियोगिता में जनप्रतिनिधियों की सहभागिता बढ़ाने के लिए न्याय पंचायत स्तर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि खेल प्रतियोगिता, विधानसभा स्तर पर विधायक चैंपियनशिप ट्रॉफी और संसदीय क्षेत्र में सांसद चैंपियनशिप ट्रॉफी का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए शासन से नई गाइडलाइन जारी हो गई है। प्रतियोगिता में पहली बार पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए पिट्ठू और कंचा को भी शामिल किया गया है ताकि प्रदेश भर में होनी वाली प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को पारंपरिक खेलों से भी जोड़ा जा सके। खेल महाकुंभ का नाम मुख्यमंत्री चैंपियनशिप ट्रॉफी होने के साथ अब आगामी खेलकूद प्रतियोगिताओं की तैयारियां शुरू कर दी गई है। नैनीताल जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रतीक जोशी ने बताया कि शासन से राज्य स्तर में खेल महाकुंभ का नाम मुख्यमंत्री चैंपियनशिप ट्रॉफी किया गया है। उन्होंने कहा कि पहली बार प्रतियोगिता में पिट्ठू और कंचा को भी शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि अब तक दौड़, कब्ड्डी, खो-खो, कराटे, जूडो समेत अन्य खेल प्रतियोगिता आयोजित की जाती हैं। प्रतियोगिता के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
अब मुख्यमंत्री चैंपियनशिप ट्रॉफी कहलाएगा खेल महाकुंभ
RELATED ARTICLES







