शहर में नाला की सफाई का कार्य 28 अप्रैल से चल रहा है। पहले बड़े नालों की सफाई का काम शुरू किया गया था। उसके बाद नाला गैंग बनाकर छोटे नालों की भी सफाई का काम शुरू करा दिया गया था। बड़े नालों की सफाई जेसीबी मशीन से कराई जा रही है। छोटे नालों की सफाई के लिए करीब 200 सफाई कर्मियों को लगाया गया है। बुधवार शाम को नगर आयुक्त जितेंद्र कुमार ने अपने कार्यालय पर नाला सफाई की समीक्षा बैठक ली। इसमें उन्होंने एक-एक कर सभी नालों की सफाई के कार्य के बारे में जाना।शहर में चल रहे नाला सफाई के कार्यों को लेकर बुधवार को नगर आयुक्त ने समीक्षा बैठक ली। इसमें उन्होंने एक-एक कर सभी नालों की सफाई पर रिपोर्ट ली।
साथ ही 10 जून तक हर हाल में नाले की सफाई का कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि जहां भी नाला सफाई में संसाधनों को बढ़ाने की जरूरत है, उसे बढ़ाया जाए। नगर आयुक्त जितेंद्र कुमार ने कहा कि 10 जून तक हर हाल में नालों की सफाई का कार्य पूरा होना है। यदि इसके लिए संसाधन बढ़ाने की जरूरत है तो बढ़ा लिए जाएं लेकिन कार्य निर्धारित तिथि तक पूरा होना चाहिए। इस बार कहीं पर भी बरसात के समय नालों के कारण जलभराव की समस्या नहीं आनी चाहिए। यदि नाले पर कहीं पर अतिक्रमण सफाई में बाधा बन रहा है तो उसे ध्वस्त कराया जाएगा। इस मौके पर सहायक नगर आयुक्त संजय कुमार, सफाई निरीक्षक सचिन चौधरी, अमित कुमार, मृदुल कुमार आदि मौजूद रहे।