सेलाकुई। जनप्रतिनिधियों व स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन सौंपकर शीशमबाड़ा स्थित कूड़ा निस्तारण केंद्र को दूसरे स्थान पर स्थानांतरित कराने की मांग की है। सभासद अनिल नौटियाल ने बताया कि कूड़ा निस्तारण केंद्र के कारण नगर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों का सांस लेना दूभर हो गया है। गंदगी के कारण संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा बना हुआ है। उन्होंने कूड़ाघर को हटाने के लिए सीएम को ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन देने वालों में किरण देवी, यशपाल सिंह कैंतूरा, निखिल सिंह गुंसाई, रविंद्र प्रकाश, मनोज पंवार, नरगिस कुमार आदि शामिल रहे।
कूड़ा निस्तारण केंद्र को दूसरे जगह शिफ्ट करने की मांग
RELATED ARTICLES







