गंगोत्री धाम में इन दिनों तापमान माइनस 11 से 20 डिग्री तक जा रहा है। इस कारण भागीरथी सहित केदार गंगा पूरी तरह जम गई है। इस माइनस डिग्री के तापमान में वन विभाग के कर्मचारी पूरी मुस्तैदी के साथ ही शीतकाल में गंगोत्री नेशनल पार्क में लगातार गश्त कर वहां पर दुर्लभ वन्य जीवों की सुरक्षा का कार्य किया जा रहा है। पहाड़ों में बारिश नहीं हुई है लेकिन उसके बावजूद पहाड़ों में तापमान माइनस 11 से लेकर 20 डिग्री तक जा रहा है। स्थिति यह है कि गंगोत्री धाम में हर दिन साफ मौसम के बावजूद तापमान में भारी गिरावट देखने को मिल रही है।
गंगोत्री नेशनल पार्क के कनखू बैरियार इंचार्ज राजवीर रावत ने बताया कि गंगोत्री धाम में भागीरथी नदी सहित केदार गंगा पूरी तरह जम चुकी है। उसमें बर्फ जमी हुई है, वहां पर नदी का पानी बर्फ के बीच से एक नाले की तरह बह रहा है। दूसरी ओर गंगोत्री नेशनल पार्क के कर्मचारी माइनस जीरा डिग्री से कम के तापमान में लगातार समुद्रतल से करीब तीन से चार हजार मीटर की ऊंचाई तक गोमुख और केदारताल तक गश्त कर रहे हैं। इस दौरान उन्हें परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है। रावत ने बताया कि पूरी वन विभाग की टीम इन दिनों लगातार ऊंचाई वाले क्षेत्रों में गश्त कर रही है।







