उत्तराखंड बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाएं सिर पर हैं इसके बावजूद शिक्षकों की एसआईआर डयूटी लगा दी गई है। राजकीय शिक्षक संघ के पूर्व प्रांतीय महामंत्री डॉ. सोहन माजिला के मुताबिक एक ही स्कूल से तीन से चार शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है।शिक्षक संघ के पूर्व प्रांतीय महामंत्री के मुताबिक शिक्षकों पर एक तरफ छात्र-छात्राओं का पाठ्यक्रम पूरा करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है, दूसरी तरफ एक ही स्कूल से तीन से चार शिक्षकों को मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण संबंधी काम में लगाया गया है। इससे शिक्षकों में नाराजगी है। उन्होंने कहा कि पूर्व में शासन ने आदेश जारी किया था कि किसी भी शिक्षक को गैर शैक्षणिक कार्य में नहीं लगाया जाएगा लेकिन शासन का आदेश भी ताक पर रख दिया गया है। शिक्षकों की एसआईआर डयूटी से स्कूलों में पढ़ाई प्रभावित न हो इसे ध्यान में रखते हुए इस संबंध में जिलाधिकारियों को निर्देश जारी किया जाएगा। – डॉ. धन सिंह रावत, शिक्षा मंत्री
पाठ्यक्रम पूरा कराने का दबाव बोर्ड परीक्षाएं सिर पर एसआईआर ड्यूटी में शिक्षक
RELATED ARTICLES







