अल्मोड़ा। स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार की मांग के लिए नगर के चौघानपाटा स्थित गांधी पार्क में आंदोलनकारियों का धरना जारी है। शनिवार को आंदोलनकारियों ने शासन प्रशासन के खिलाफ नारे लगाकर विरोध जताया। आंदोलनकारी नरेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि जिले में मेडिकल कॉलेज होने के बावजूद मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में शासन प्रशासन को अस्पतालों में दवाइयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराई जानी चाहिए। उन्होंने अस्पतालों में अल्ट्रासाउंड सुविधा, विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति सहित अन्य मूलभूत स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की। कहा कि मांगें पूरी होने तक उनका धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा। शनिवार को धरने पर गोपाल सिंह, सोनू नेगी, मनोहर सिंह नेगी, दीपा जोशी, किरन मेहरा, प्रेम कुमार, पवन पांडे, राहुल बिष्ट, सोनू नेगी, सूरज आर्या, दीप्ति आदि मौजूद रहीं।
धरना जारी स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार की मांग
RELATED ARTICLES







