रुद्रपुर। मंडी निदेशालय की पार्किंग में खड़ी कार में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। दमकल विभाग आग लगने का कारण शॉर्टसर्किट मान रहा है। जबकि कुछ लोगों का कहना है कि कार के पास जलते हुए कोयले पड़े थे जिससे कार में आग लगी। दमकल विभाग ने आग लगने के कारणों की तस्दीक शुरू कर दी है। मंगलवार की दोपहर में मंडी निदेशालय में बोर्ड बैठक चल रही थी। शाम साढ़े चार बजे बोर्ड बैठक खत्म होने के बाद पार्किंग में खड़ी एक कार में अचानक आग की लंबी लपटें निकलने लगी। इसकी सूचना तुरंत दमकल टीम को दी गई। दमकल के पहुंचने से पहले कर्मचारियों ने फायर उपकरणों के जरिए आग पर काबू पा लिया था। आग लगने के दौरान पार्किंग में कई अन्य गाड़ियां खड़ी थी। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। एफएसओ महेंद्र चंद्र ने बताया कि कार किसी ठेकेदार की बताई जा रही है। आग से कार आधी जल गई। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। इधर, कुछ लोगों का कहना है कि बोर्ड बैठक में खाने की व्यवस्था थी। तंदूर के कोयले पार्किंग के पास डाले गए थे।
मंडी निदेशालय की पार्किंग में खड़ी कार बनी आग का गोला
RELATED ARTICLES







