Thursday, December 18, 2025
advertisement
Homeउत्तर प्रदेशविकास की सौगात 137.83 करोड़ रुपये की लागत से हुआ है तैयार...

विकास की सौगात 137.83 करोड़ रुपये की लागत से हुआ है तैयार गोरखनाथ ओवरब्रिज का सीएम योगी करेंगे लोकार्पण

शहर को एक नए ओवरब्रिज की सौगात मिलने जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को धर्मशाला-गोरखनाथ मंदिर मार्ग पर नए गोरखनाथ ओवरब्रिज का लोकार्पण करेंगे। इस ओवरब्रिज से धर्मशाला-गोरखनाथ मंदिर से होते हुए सोनौली मार्ग तक के राहगीरों की यात्रा सुगम होगी।सीएम योगी शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर आएंगे। दोपहर बाद वह गोरखनाथ रोड पर नए ओवरब्रिज का लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। धर्मशाला-गोरखनाथ मंदिर मार्ग पर पड़ने वाले लखनऊ-गोरखपुर रेलमार्ग के डोमिनगढ़ व गोरखपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन के मध्य क्रॉसिंग संख्या 162ए पर एक ओवरब्रिज पहले से है।

इस पर ट्रैफिक लोड बढ़ने के कारण सीएम योगी के निर्देश पर मौजूदा ओवरब्रिज के समानांतर एक और ओवरब्रिज बनवाया गया है। इसके निर्माण पर 137.83 करोड़ रुपये की लागत आई है।कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश सेतु निगम के महाप्रबंधक मिथिलेश कुमार के अनुसार दो लेन के नए ओवरब्रिज की कुल लंबाई 600.653 मीटर और चौड़ाई 7.50 मीटर है। इसमें रेलवे भाग की लंबाई 76 मीटर है। गोरखनाथ मंदिर मार्ग शहर के व्यस्ततम मार्गों में से एक है।नए ओवरब्रिज पर आवागमन शुरू होते ही गोरखनाथ की तरफ आने वाले वाहनों को पुराने ओवरब्रिज पर नहीं जाना होगा। आने-जाने के लिए अलग-अलग ओवरब्रिज होने से जाम भी नहीं लगेगा।

खिचड़ी मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को होगी सहूलियत
गोरखनाथ मंदिर मार्ग पर दो ओवरब्रिज हो जाने से शहर के उत्तर पश्चिम क्षेत्र में आने-जाने वालों, सोनौली रोड आने-जाने वाले लोगों की यात्रा काफी सुविधाजनक हो जाएगी। इसके अलावा मकर संक्रांति से शुरू होकर एक माह तक लगने वाले गोरखनाथ मंदिर के खिचड़ी मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को भी आवागमन की बड़ी सहूलियत मिल जाएगी।

व्यू कटर से खास बना नया ओवरब्रिज
नया गोरखनाथ ओवरब्रिज शहर में पहले से मौजूद ओवरब्रिज से विशेष है। इसके दोनों किनारों पर व्यू कटर भी लगाया गया है। इससे ओवरब्रिज के समीप के घरों की निजता बनी रहेगी और उन्हें वाहनों की आवाज भी कमतर सुनाई देगी।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments