गोरखपुर। एनई रेलवे ग्राउंड पर खेले गए इंटर क्लब क्रिकेट लीग ए-डिवीजन के मुकाबले में अचीवर्स-11 ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी को सात विकेट से पराजित कर दिया। मैच में ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए भरत प्रसाद यादव को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।टॉस जीतकर लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। अचीवर्स के गेंदबाजों के सामने लक्ष्य के बल्लेबाज टिक नहीं सके और पूरी टीम 27 ओवर में 80 रनों पर ऑलआउट हो गई। विकेटकीपर तरुण ने 10, विशाल यादव ने 20 और अनुराग ने 18 रनों की पारी खेली। अचीवर्स के गेंदबाज रोहित थापा, अविनाश दुबे और समीर ने 2-2 विकेट चटकाए। अचीवर्स की टीम ने मात्र 8.5 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। अचीवर्स के भरत प्रसाद यादव ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 18 गेंदों में 38 रन बनाए। परिवेश त्रिपाठी ने भी 19 गेंदों में 26 रन की उपयोगी पारी खेली।
अचीवर्स-11 ने लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी को सात विकेट से हराया
RELATED ARTICLES







