Tuesday, December 23, 2025
advertisement
Homeउत्तर प्रदेशआसान होगा सफर यात्रियों को सड़क पर खड़े होकर नहीं करना होगा...

आसान होगा सफर यात्रियों को सड़क पर खड़े होकर नहीं करना होगा इंतजार अब ई-बसों की लाइव लोकेशन कर सकेंगे ट्रेस

काशी की सड़कों पर फर्राटा भर रहीं ई-बसें अब और भी स्मार्ट होने जा रही हैं। इन बसों का अब लाइव लोकेशन ट्रेस किया जा सकेगा। ऐप से यात्री बसों की लाइव लोकेशन जान सकेंगे। यात्रियों को सड़क पर देर तक खड़े होकर बस का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। ई-बसों की लाइव लोकेशन बताने वाले ट्रैकिंग ऐप का उपयोगकर्ता परीक्षण किया जा रहा है, जो जनता के सुझाव के लिए है। इस आधुनिक ऐप के परीक्षण के साथ ही वाराणसी का सार्वजनिक परिवहन डिजिटल तकनीक से जुड़ जाएगा। वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक परशुराम पांडेय ने बताया कि ऐप से यात्री अपने नजदीकी बस स्टॉप पर पहुंचने वाली ई-बस की लाइव लोकेशन देख सकते हैं। वाराणसी के 11 प्रमुख रूटों पर 50 ई-बसों का संचालन किया जा रहा है। 28 सीटर ई-बसों का संचालन रोज सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक किया जाता है, जिससे कार्यालय जाने वाले यात्रियों, छात्रों, नागरिकों और पर्यटकों को बड़ी सुविधा मिल रही है।

सीसीटीवी और पैनिक बटन से लैस है बस
महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए ई-बसों में सीसीटीवी कैमरे और पैनिक बटन लगाए गए हैं। वातानुकूलित सुविधा ने यात्रा को और अधिक आरामदायक बना दिया है। सुरक्षित और सुविधाजनक सफर के कारण यात्रियों का रुझान तेजी से ई-बसों की ओर बढ़ रहा है।

क्या बोले अधिकारी
ई-सिटी बस ऐप का परीक्षण चल रहा है, यात्री परीक्षण उपयोगकर्ता के रूप में इसे डाउनलोड कर सुझाव साझा कर सकते हैं। इससे एप को और बेहतर बना कर जनता की सेवा में प्रस्तुत किया जा सके। -परशुराम पांडेय, प्रबंध निदेशक वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments