गोरखपुर। भाजपा सरकार द्वारा मनरेगा योजना के समाप्त करने के विरोध में जिला एवं महानगर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को विरोध-प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व करते हुए जिलाध्यक्ष राजेश कुमार तिवारी ने कहा कि मनरेगा गरीबों और मजदूरों की जीवनरेखा है।भाजपा सरकार इस योजना को खत्म कर देश के करोड़ों गरीबों से उनका अधिकार छीनना चाहती है। यह सरकार गरीब-विरोधी और मजदूर-विरोधी है। महात्मा गांधी के नाम से जुड़ी इस योजना को खत्म करने की साजिश को कांग्रेस किसी भी कीमत पर सफल नहीं होने देगी।
चेतावनी देते हुए कहा कि यदि केंद्र सरकार ने मनरेगा को कमजोर करने या समाप्त करने की कोशिश बंद नहीं की तो कांग्रेस पार्टी सड़क से संसद तक आंदोलन करेगी। जरूरत पड़ी तो गांव-गांव और घर-घर जाकर सरकार की जनविरोधी नीतियों को बेनकाब किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी भाजपा सरकार की होगी।प्रदर्शन में प्रमोद नायक, गोरखलाल श्रीवास्तव, विनोद कुमार पांडेय, सतेंद्र निषाद, श्रीश उपाध्याय, दिलीप निषाद, जयंत पाठक, महेंद्र मिश्रा, डाॅ. चिन्मय पांडेय, राजीव कुमार पांडेय, इंदु भूषण शुक्ला, उत्कर्ष पांडेय, व्यासमुनि उपाध्याय आदि शामिल रहे।







