मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने मंगलवार को शिमला बाईपास स्थित दो व्यवसायिक निर्माण सील कर दिए। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने बताया कि इनमें नया गांव में मुकेश पेट्रोल पंप के पास निर्माण करा रहे थे। यह निर्माण बिना नक्शा पास किए नियमों का उल्लंघन किया जा रहा था। इसके साथ ही संग्राम सिंह रतनपुर गांव में व्यवसायिक निर्माण बिना नक्शे के बनवा रहे थे। इन दोनों निर्माणों को सील कर दिया गया। तिवारी ने बताया कि प्राधिकरण क्षेत्र में अवैध निर्माणों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई है। बिना स्वीकृति किए जा रहे व्यवसायिक एवं आवासीय निर्माण शहर की नियोजित विकास व्यवस्था के लिए गंभीर चुनौती हैं। ऐसे निर्माणों से आधारभूत सुविधाओं पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है।
शिमला बाईपास पर दो अवैध निर्माण सील
RELATED ARTICLES







