ठंड बढ़ते ही बाजारों में गजक, रेवड़ी और गुड़ से बने उत्पादों की मांग बढ़ गई है। रेलवे रोड, तिलक रोड, मुखर्जी मार्ग, क्षेत्र रोड, मेन बाजार, सुभाष चौक और घाट रोड में गजक, रेवड़ी की दुकानों पर खासा रौनक देखने को मिल रही है। सर्दी की शुरुआत के साथ ही तिल और गुड़ से बने उत्पाद लोगों की पहली पसंद बन गए हैं। दुकानों पर गुड़ गजक, मूंगफली पट्टी, रेवड़ी, तिल के लड्डू और तिल के रोल की जमकर बिक्री हो रही है। लोग इन्हें स्वाद के साथ-साथ सेहत के लिए भी फायदेमंद मान रहे हैं।
दुकानदार राम कुमार ने बताया कि इन दिनों गुड़ की सबसे अधिक मांग है। गुड़ 60 रुपये प्रति किलो जबकि गुड़ की शक्कर 80 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रही है। अधिकतर गुड़ बिजनौर, बरेली, लक्सर और मुरादाबाद से मंगवाया जाता है। इन दिनों गिदोड़ा गुड़, मुठिया गुड़ और छोटे गुड़ के लड्डुओं की भी मांग बढ़ गई है। जैसे-जैसे मकर संक्रांति का पर्व नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे गजक और रेवड़ी की बिक्री और तेज होती जा रही है। गुड़, तिल और ड्राईफ्रूट से तैयार ये पारंपरिक खाद्य पदार्थ न सिर्फ स्वाद में बेहतरीन होते हैं, बल्कि सर्दियों में शरीर को ऊर्जा और गर्माहट भी प्रदान करते हैं।







