सर्वादय किसान इंटर कॉलेज में घुसकर छात्र विपुल जायसवाल पर चाकू से हमले के मामले में गगहा पुलिस ने आठ आरोपियों पर प्राथमिक दर्ज कर ली है। इसमें बांसगांव थाना के धनौड़ा गांव निवासी अभिषेक राय, सत्यम यादव, धस्का गांव निवासी साहिल, राज कनौजिया, अविनाश राय, आदित्य शामिल हैं।यह कार्रवाई घायल छात्र के चाचा सुधीर जायसवाल की तहरीर पर की गई। नामजद आठ आरोपियों में दो नाबालिग हैं। छह को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। जबकि दो की तलाश में दबिश दे रही है।सोमवार को सोशल मीडिया पर टिप्पणी को लेकर मनबढ़ युवकों ने विपुल को चाकू मारा गया था। इसमें एक छात्र उसी कॉलेज का बताया जा रहा है। चाकू से हमले में घायल विपुल को पीएचसी से जिला अस्पताल और यहां से मेडिकल काॅलेज भेजा गया था।
छात्र के पीठ और हाथ पर चाकू लगा है। घटना के बाद चाचा सुधीर जायसवाल ने थाने में तहरीर दी। इसके बाद पुलिस ने बांसगांव थाना के धनौड़ा गांव निवासी अभिषेक राय, सत्यम यादव तथा धस्का गांव निवासी साहिल, राज कनौजिया, अविनाश राय, आदित्य और दो नाबालिगों के प्राथमिकी दर्ज की। पुलिस के अनुसार आरोपियों में दो नाबालिग हैं, जबकि कुछ के विरुद्ध पूर्व में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं।थाना प्रभारी गगहा अंजुल चतुर्वेदी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। छह आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। दो अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए काॅलेज परिसर और आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
पहले भी हो चुकी है मारपीट
कौड़ीराम के सर्वोदय किसान इंटर कॉलेज में छात्र-छात्राओं के बीच विवाद का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले इसी वर्ष 2 जनवरी को काॅलेज के सामने मैदान में छात्राओं के दो गुटों में लात-घूसे लाठी-डंडे से मारपीट का मामला सामने आया था। छुट्टी के बाद इसी कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं ने आपस में जमकर बवाल किया था।उस समय काॅलेज प्रशासन ने यह कहकर मामले से खुद को दूर किया था कि गेट के बाहर विवाद होता है तो यह उनकी जिम्मेदारी नहीं है। सोमवार को हुई चाकूबाजी के बाद लोग काॅलेज प्रशासन पर भी अनुशासन और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं।







