Wednesday, December 24, 2025
advertisement
Homeउत्तर प्रदेशएनीस्थीसिया और स्त्री रोग विभाग को सबसे ज्यादा; इलाज में होगा सुविधा...

एनीस्थीसिया और स्त्री रोग विभाग को सबसे ज्यादा; इलाज में होगा सुविधा आईएमएस बीएचयू को मिले 55 डॉक्टर

आईएमएस बीएचयू में डॉक्टरों (सीनियर रेजिडेंट) की भर्ती की प्रक्रिया पूरी हो गई है। 16 विभागों में 55 डॉक्टरों को तैनाती दी गई है। सबसे ज्यादा 12 डॉक्टर एनीस्थीसिया विभाग और सात स्त्री रोग विभाग को मिले हैं। अब बीएचयू अस्पताल के साथ ही ट्रॉमा सेंटर में आने वाले मरीजों को जांच, इलाज में सहूलियत मिलेगी। बीएचयू अस्पताल की ओपीडी में पूर्वांचल के जिलों के साथ ही बिहार, झारखंड आदि जगहों से हर दिन 6000 से ज्यादा लोग बेहतर इलाज के लिए आते हैं। ट्रॉमा सेंटर की इमरजेंसी में 200 से ज्यादा और ओपीडी में 1000 मरीज आते हैं। एनीस्थीसिया, स्त्री रोग विभाग के साथ ही ट्रॉमा सेंटर सहित अन्य विभागों में लंबे समय से सीनियर रेजिडेंट के पद खाली थे। इस कारण ओपीडी के साथ ही वार्ड में इलाज पर असर पड़ रहा था। सितंबर 2025 में जो विज्ञापन जारी हुआ था, उसके तहत प्रक्रिया पूरी करके आईएमएस की वेबसाइट पर विभागवार चयनित डॉक्टरों की सूची अपलोड कर दी गई है।निदेशक प्रो. एसएन संखवार ने बताया कि एक साथ 55 डॉक्टर मिले हैं। इसका फायदा मरीजों को मिलेगा। पैथोलॉजी की जांच और इलाज आसानी से होगा। दूसरे विभागों में खाली पदों की सूची भी तैयार कराई जा रही है ताकि आगे की भर्ती प्रक्रिया पूरी की जा सके।

इन विभागों को सबसे ज्यादा डॉक्टर मिले
एनेस्थेसियोलॉजी डिपार्टमेंट- 7
एनेस्थेसियोलॉजी ट्रॉमा सेंटर- 5
कम्यूनिटी मेडिसिन- 3
स्त्री, प्रसूति रोग विभाग- 5
पैथालॉजी ट्रॉमा सेंटर- 5

इन विभागों को एक-एक डॉक्टर मिले
बायोकेमिस्ट्री, फॉरेंसिक मेडिसिन, फार्मोकोलॉजी, पीडियाट्रिक,पीडियाट्रिक ट्रॉमा सेंटर, ईएनटी डिपार्टमेंट, जनरल सर्जरी, जीरियाट्रिक मेडिसिन, रेडियोलॉजी, टीबी एंड रेसिपेरेटरी डिपार्टमेंट, हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन ट्रॉमा सेंटर, द्रव्यगुण विभाग।

इनको मिले 2-2 डॉक्टर
माइक्रोबायोलॉजी ट्रॉमा सेंटर,साइकेट्री ट्रॉमा सेंटर स्त्री, प्रसूति रोग-ट्रॉमा सेंटर,ईएनटी ट्रॉमा सेंटर, आर्थोपेडिक ट्रॉमा सेंटर, जनरल मेडिसिन, जनरल मेडिसिन ट्रॉमा सेंटर, रेडियोलॉजी ट्रॉमा सेंटर, रेडियोथेरेपी डिपार्टमेंट।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments