Thursday, December 25, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्डसपनों की उड़ान प्रतियोगिता में लोकगीत व नृत्य की धूम

सपनों की उड़ान प्रतियोगिता में लोकगीत व नृत्य की धूम

राजकीय प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मणझूला में ब्लॉक स्तरीय सपनों की उड़ान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में यमकेश्वर के आठ संकुल बडोली बड़ी, बड्यूण, बनचूरी, गैंडखाल, किमसार, मागथा, नीलकंठ और नौगांव के विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में अभिभावक और उनके बच्चों की जोड़ी ने शानदार प्रस्तुति दी। नुक्कड़ नाटक, लोकगीत, लोक नृत्य समेत विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिता में पारंपरिक परिधान, वेशभूषा और भाषा शैली आकर्षण का केंद्र रहे। कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में राउप्रा रामजीवाला की अंजू देवी, आरुषि प्रथम, राप्रावि डौंर की सोनी देवी, मानवी द्वितीय, राप्रावि आवई की कंचन माला, अंशिका तृतीय रही। रैंप वॉकिंग में राप्रावि नीलकंठ की निधि चौहान, शौर्य चौहान प्रथम, राप्रावि डौंर की सुषमा देवी, प्रिया द्वितीय, राप्रावि खेड़ा की मंजू देवी, अयंक रावत तृतीय रहे।लोक नृत्य में राप्रावि पातली की सुमति देवी, सोनाली प्रथम, राप्रावि नीलकंठ की निधि चौहान, शौर्य चौहान द्वितीय, राप्रावि गैंडखाल की वंदना देवी, तानिया तृतीय रही।

लोकगायन में राउप्रा बिजनी की रेखा देवी, कुसमा देवी, सरिता देवी, समीप, अंकिता, वर्षा प्रथम, राउप्रा रामजीवाला की अनीता देवी, अंजू देवी, आरव, आरूषि द्वितीय, राउप्रावि सरा की विधाता देवी, प्रतिमा देवी, मनीषा, कनिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।नुक्कड़ नाटक में राउप्रावि मराल के अनामिका, आदित्य, खुशबू, मानसी, अवनी, माही, हिमांशु ने प्रथम, राउप्रा रामजीवाला ने द्वितीय और राइंका बनचूरी के आरव, शिवम, दिया, रिया, अखिल, नियति, लक्ष्मी, वर्षा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बेस्ट विद्यालय प्रबंधन समिति (एसएमसी) में राप्रावि आवई की किरन देवी, कंचनमाला, प्रमिला प्रथम, राप्रावि तिलधारखाल की शिवानी देवी, ललिता देवी, मंगतराम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।विद्यालय प्रबंधन समिति (एसएमसी) की प्रदर्शनी और स्टॉल में राप्रावि डौंर के आदित्य, मानवी, प्रिया, आरुषि और रागनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर खंड शिक्षाधिकारी खुशहाल सिंह टोलिया, बीआरसी समन्वयक मनोज राणा, मनोहरलाल जोशी, दिनेश सिंह रावत, शैलेंद्र कंडवाल, शैलेंद्र रावत, अमित कुमार जोशी, रिया रावत आदि मौजूद रहे।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments