सहस्रधारा रोड निवासी एक महिला ने अज्ञात विदेशी नंबर से मिल रही धमकियों के साथ अश्लील वीडियो व मॉर्फ फोटो भेजने की शिकायत पुलिस से की है। रायपुर पुलिस ने बुधवार को शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली। आरोप लगाया है कि कोई अज्ञात शख्स एआई तकनीक के जरिये उनके और उनके परिजनों की अश्लील फोटो बनाकर उनके सहयोगियों को भेज रहा है। इससे पूर्व उनके शोरूम को बदनाम करने और जान से मारने की धमकी भी दी गई थी। थानाध्यक्ष गिरीश नेगी ने बताया कि विदेशी नंबर और आरोपी का सुराग लगाने के लिए साइबर एक्सपर्ट्स की मदद ली जाएगी।
विदेशी नंबर से अश्लील वीडियो और मॉर्फ फोटो भेजने की शिकायत
RELATED ARTICLES







