कीमती धातुओं में शुक्रवार को जबरदस्त उछाल देखने को मिला। लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में तेजी जारी रखते हुए चांदी वायदा बाजार में ₹8,951 की छलांग लगाकर ₹2,32,741 प्रति किलोग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। वैश्विक बाजार में चांदी के दाम 75 डॉलर प्रति औंस के पार निकलने से घरेलू बाजार में भी जोरदार खरीदारी दिखी।मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर मार्च 2026 डिलीवरी वाली चांदी ₹8,951 या करीब 4% उछलकर अब तक के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गई। 18 दिसंबर के बाद से चांदी में कुल ₹29,176 यानी 14.33% की तेजी दर्ज की जा चुकी है।सोने ने भी नया इतिहास रच दिया। एमसीएक्स पर फरवरी डिलीवरी वाला सोना पहली बार ₹1.39 लाख प्रति 10 ग्राम के पार निकल गया। लगातार चौथे सत्र में बढ़त के साथ सोना ₹1,119 या 0.81% चढ़कर ₹1,39,216 प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। क्रिसमस के कारण गुरुवार को कमोडिटी बाजार बंद रहे थे।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में दिखी तेजी
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी तेजी का माहौल बना रहा। कॉमेक्स पर फरवरी डिलीवरी वाला सोना 58.8 डॉलर या 1.3% बढ़कर 4,561.6 डॉलर प्रति औंस के नए शिखर पर पहुंच गया। हाजिर बाजार में सोना 0.8% बढ़कर 4,538.80 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस रहा, जबकि चांदी 4.5% उछलकर 74.90 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गई।विश्लेषकों के मुताबिक, वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच निवेशक और केंद्रीय बैंक सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने-चांदी में जमकर निवेश कर रहे हैं। अमेरिका में संभावित सरकारी शटडाउन की आशंकाओं और नई साल में फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में और कटौती की उम्मीदों से डॉलर कमजोर हुआ है, जिससे कीमती धातुओं की मांग बढ़ी है।एसपीआई एसेट मैनेजमेंट के विश्लेषक स्टीफन इन्स के मुताबिक जब दुनिया अस्थिर होती है, तो सोना ही आखिरी भरोसे का सहारा बनता है। सदियों से यही एक ऐसा एसेट है जो अनिश्चित हालात में भी अपनी कीमत बनाए रखता है।







