भारत रत्न अटल बिहारी वायपेयी की जयंती पर कालूवाला और बड़ोवाला पंचायत में विभिन्न आयु वर्ग के लोगों के लिए एक दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन और कक्षा 9, 10,11,12 के लिए सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।पांच किलोमीटर ओपन बालक दौड़ में अंश शर्मा प्रथम, सार्थक कपरूवाण द्वितीय और साहिल पंवार तृतीय रहे। ओपन बालिका में आरुषि रावत प्रथम, आरोही राणा द्वितीय और विनिता रावत तृतीय रहीं। अंडर-14 बालिका वर्ग में प्रकृति रावत प्रथम, उन्नति रावत द्वितीय और रंजू कुमारी तृतीय रहीं। बालक वर्ग में आदर्श भंडारी, कार्तिक सिंह और देवांश ने बाजी मारी।अंडर-10 में श्रेया पंवार, प्रतिक्षा रावत और आरोही अव्वल रहे। बालक वर्ग में प्रतीक सोलंकी, रमांश और समर्थ विजयी रहे। सामान्य ज्ञान के नतीजे 31 दिसंबर को घोषित कर पुरस्कार दिए जाएंगे। इस अवसर पर बीडीसी पंकज रावत, धीरेंद्र कृषाली, राजेंद्र बिष्ट, प्रधान भारत नेगी, भगवान सिंह कंडारी, भूपेंद्र रावत, अमित राणा, सत्यपाल रावत आदि उपस्थित रहे।
पांच किलोमीटर दौड़ में अंश शर्मा प्रथम
RELATED ARTICLES







