गुमानीवाला क्षेत्र में एक विशाल आध्यात्मिक समागम का आयोजन किया गया, जिसमें मेरठ से आए प्रचारक महात्मा गुलशन पूरी ने श्रद्धालुओं को सद्गुरु का आशीर्वाद प्रदान किया। उन्होंने कहा कि सिमरन करने से ही मनुष्य का मन परमात्मा से जुड़ता है। मनुष्य माया रूपी बंधनों में फंसा रहकर परमात्मा को भूल जाता है। जबकि निरंतर सिमरन करने से ही वह इन बंधनों से मुक्त होकर भक्ति के मार्ग पर अग्रसर हो सकता है। उन्होंने कहा कि परमात्मा तीनों कालों में सत्य है। जबकि यह संसार मिथ्या है लेकिन अज्ञानवश मनुष्य संसार को ही सत्य मान बैठा है।
गुमानीवाला में आध्यात्मिक समागम का आयोजन
RELATED ARTICLES







