Saturday, December 27, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्डखाली प्लॉट चिह्नित करने गई टीम का विरोधए वापस लाैटाया

खाली प्लॉट चिह्नित करने गई टीम का विरोधए वापस लाैटाया

ऋषिकेश के बापूग्राम और आसपास के क्षेत्रों में उस समय भारी हंगामा खड़ा हो गया, जब सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर खाली प्लॉटों का चिह्नीकरण करने पहुंची वन विभाग की टीम का स्थानीय लोगों ने तीखा विरोध किया। दोपहर से लेकर देर शाम तक चले इस भारी विरोध प्रदर्शन और लोगों के हुजूम के आगे विभाग को पीछे हटना पड़ा और टीम सर्वे की कार्रवाई पूरी नहीं कर सकी।सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर वन विभाग की टीम कई रेंजों के रेंजरों और वनकर्मियों के साथ बापू्ग्राम, मीरानगर, बीस बीघा, शिवाजी नगर जा रही थी।

जैसे ही टीम बापूग्राम की दो नंबर गली में पहुंची, स्थानीय लोगों ने टीम को घेरकर विरोध करना शुरू कर दिया। उसके बाद टीम वापस आ गई।केंद्रीय विद्यालय की ओर से जानी वाली गली में खाली जगह पर वन विभाग की टीम एकत्रित हो गई। लोगों का विरोध देख पुलिस भी मौके पर पहुंची। इस दौरान लोग वन विभाग के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। बाद में जैसे ही स्थानीय लोगों में यह खबर पहुंची लोग अपने घरों से बाहर निकलकर आ गए।वन विभाग की ओर से बुलाई गई जेसीबी को भी लोगों ने रोक दिया। हर कोई वन विभाग की इस कार्रवाई को गलत बता रहा था। वहीं शिवाजीनगर में वन विभाग की टीम ने बृहस्पतिवार को प्लॉटों की रेकी की थी।

बयान
वन विभाग की ओर से पूर्व में कुछ भूमि पशुलोक सेवा समिति को आवंटित की गई थी। उसमें से कुछ लोग सीधे सुप्रीम कोर्ट चले गए थे। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर वन विभाग की ओर से खाली प्लॉट का चिह्नीकरण करने के लिए टीम गई थी। सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन कराया जाएगा। – योगेश मेहरा, एसडीएम ऋषिकेश

बोले स्थानीय लोग
बापूग्राम और आसपास के क्षेत्रों में काफी आबादी बस चुकी है। लोगां ने अपने मकान बनाए है। यदि वन विभाग खाली प्लॉटों का अधिग्रहण करने आ रहा है तो यह गलत है। जब आबादी बस रही थी तभी निर्माण कार्य को बंद करना चाहिए था। – भागीरथ, स्थानीय निवासी

वन विभाग की ओर से बापूग्राम, मीरानगर, बीस बीघा में मकानों के पास खाली पड़े प्लॉटों की रैकी की जा रही है। खाली प्लॉटों का विवरण एकत्रित किया जा रहा है। यह गलत कदम। वन विभाग की इस कार्रवाई का स्थानीय लोग जोरदार विरोध करेंगे। – विक्की पयाल, स्थानीय निवासी

प्रदेश सरकार की ओर से तरह-तरह के षडयंत्र रचकर प्रदेश की जनता को परेशान करने का काम किया जा रहा है। अब वन विभाग को आगे कर लोगों के खाली प्लॉटों पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। वन विभाग की इस कार्रवाई का पुरजोर विरोध किया जाएगा। – दिनेश चंद मास्टर, समाजसेवी

रेंज कार्यालय में बैठक में हुआ मंथन
ऋषिकेश रेंज कार्यालय में एडीएम देहरादून केके मिश्र की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस बैठक में एसडीएम ऋषिकेश, सीओ ऋषिकेश, डीएफओ, वन विभाग के अलग-अलग रेंजों के रेंजर और स्थानीय पार्षद शामिल हुए थे।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments