मनीराम मार्ग स्थित श्री दुर्गा शक्ति मंदिर में श्री श्यामा सखी मंडल की ओर से श्रीराम कथा का आयोजन किया गया। इससे पहले ढोल-नगाड़ों के साथ कलश यात्रा निकाली गई, जो मनीराम रोड से शुरू होकर रेलवे रोड होते हुए त्रिवेणी घाट तक पहुंची। यहां सखी मंडल की महिलाओं ने पूजन कर गंगा जल से कलश भरे। भारतीय परिधान में सजीं महिलाओं की सहभागिता से यात्रा अत्यंत भक्तिमय व आकर्षक रही। कथा व्यास पंडित दिनेश सेमल्टी शास्त्री ने बताया कि कथा से पूर्व निकाली जाने वाली कलश यात्रा धार्मिक परंपरा का महत्वपूर्ण अंग है। इससे क्षेत्र में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और श्रद्धालुओं को कथा से जुड़ने का आमंत्रण मिलता है। इस अवसर पर अंशु आहुजा, राजीव आहुजा, उमा शर्मा, अंजलि अरोड़ा, रंजना, ऋतु अरोड़ा, रीना ढींगरा, एसके. शर्मा, मधुलिका शर्मा, भावना, शशी शर्मा, कविता शाह आदि श्रद्धालु उपस्थित रहे।
ढोल-नगाड़ों के साथ निकाली गई कलश यात्रा
RELATED ARTICLES







