चमोली में सिमली गैरसैंण मोटर मार्ग पर हादसा हो गया। एक कार गहरी खाई में गिरने से बाल बाल बची। कार पत्थरों पर अटक गई। गनीमत रही कि सभी यात्री सुरक्षित हैं। हरियाणा नंबर की कार फरीदाबाद से ओली गई थी और वापस जाते समय आदिबद्री के पास सड़क से नीचे चली गई। किस्मत से कार वायर क्रिएट की दीवार पर लगे पत्थर पर अटक गई। बाद में कर्णप्रयाग से क्रेन से उसे निकला गया कार में चार यात्री थे जो सभी सुरक्षित बच गए।
खाई में गिरने से बाल-बाल बची हरियाणा के यात्रियों की कार गैरसैंण मार्ग पर हादसा
RELATED ARTICLES







