चकराता। लाखामंडल में शनिवार को कांग्रेस पार्टी के संवाद कार्यक्रम में विधायक प्रीतम सिंह ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रदेश के संवेदनशील अंकिता हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराई जानी चाहिए। हत्याकांड के मामले में भाजपा नेताओं पर सवाल उठ रहे हैं, इसलिए इसकी निष्पक्ष जांच कराया जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि हत्याकांड की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में सीबीआई से होनी चाहिए। उन्होंने सरकार पर जौनसार बावर की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि जब भी प्रदेश में कांग्रेस की सरकार रही है क्षेत्र का विकास हुआ है। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष सुखविंदर कौर, जिला अध्यक्ष संजय किशोर, दिनेश चौहान, सरदार सिंह तोमर, निधि राणा, अमिता वर्मा, अमर सिंह चौहान, फतेह सिंह चौहान, रजनीश पंवार, प्रवीण रावत आदि उपस्थित रहे।
अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच कराए सरकार
RELATED ARTICLES







