ऋषिकेश। श्री लाल बहादुर शास्त्री जूनियर हाई स्कूल ढालवाला मुनि की रेती आयोजित भारत स्काउट्स एंड गाइड्स का तृतीय सोपान जांच शिविर के अंतिम दिन पालिकाध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने प्रतिभाग किया। शिविर में साक्षी को सर्वश्रेष्ठ गाइड का सम्मान मिला। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि स्काउट एक ऐसी विधा है जो हमें बचपन से ही मानवता की सेवा और समाज के लिए कल्याणकारी कार्यों को करने की प्रेरणा देती है। समय-समय पर सरकार की ओर से स्काउट गाइड को सुविधाएं देनी चाहिए। साथ ही शिविर में नवोदय विद्यालय दुआधार को स्काउट का सर्वश्रष्ठ सम्मान दिया गया। इस मौके पर विनोद सकलानी, रेखा पैन्यूली, जयराम कुशवाह, मनमोहन रांगड़, डॉ. संध्या पंवार, अनुरागी बौद्ध, आदित्य नारायण सिंह आदि उपस्थित रहे।
साक्षी को मिला सर्वश्रेष्ठ गाइड का सम्मान
RELATED ARTICLES







