बाजपुर। चेकिंग करने ऊर्जा निगम की टीम बाजपुर गांव पहुंची। इस दौरान हंगामा हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि टीम और ग्रामीणों के बीच धक्का-मुक्की हो गई। इस पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। आक्रोश को देखते हुए टीम वापस लौट आई।शनिवार को ऊर्जा निगम के एसडीओ गिरीश चंद पांडे के नेतृत्व में निगम कर्मचारियों की टीम चेकिंग अभियान के तहत बाजपुर गांव पहुंची। टीम ने कई घरों में छापा मारा। इस दौरान एक घर की तार में कट मिला। इस पर टीम ने मीटर उतारने की कोशिश की। ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए धक्का-मुक्की की। देखते ही देखते टीम में शामिल एक कर्मी और ग्रामीण युवक के बीच गहमागहमी बढ़ गई। आरोप है कि दोनों के बीच हाथापाई हो गई। इस पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई।गांव के लोगों ने टीम के अधिकारियों और ग्रामीणों को बैठाकर समझाया। इस पर मामला शांत हो गया।
टीम के एक कर्मी और ग्रामीणों को आई हैं खरोंचे
बताते हैं कि टीम के एक कर्मी और एक ग्रामीण युवक के बीच हुई खींचातानी में दोनों को खरोंचे आई हैं। टीम में अवर अभियंता प्रवीण सिंह चौहान, योगेश कुमार, फरहान, अकरम आदि शामिल रहे। घटना के बाद सूचना पर दोराहा पुलिस चौकी प्रभारी जगदीश तिवारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बताया इस मामले में किसी पक्ष से तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। इधर, ईई विवेक कांडपाल ने बताया कि ऊर्जा निगम की टीम चेकिंग करने गई थी। इस दौरान ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया।







